ग्यासपुरा बिजली दफ्तर रोड की सड़क कई सालों से निर्माणाधीन है। सड़क के दोनों तरफ आरसीसी की सीमेंटेड सड़क बन रही है। लेकिन उसी रोड पर मार्कफेड और बिजली दफ्तर के सामने सीवरेज का पानी भरा हुआ है। जिससे राहगीरों को बहुत दिक्कत हो रही है। समाजसेवी चन्द्रभान चौहान, महंगू राम यादव, कविता देवी आदि ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क का आधा अधूरा काम जल्द से पूरा करें और सड़क चालू करें।
चंद्रभान चौहान ने कहा कि हम ईस्टमैन चौक के गुरु रामदास नगर में रहते हैं और अपना प्रीच कॉन्वेंट इंटरनेशनल स्कूल कृष्णा नगर ग्यासपुरा है। यदि इस दोनों जगह से हमें जीटी रोड ग्यासपुरा को जाना पड़े तो हमें 2 किलोमीटर ढंडारी पुल होते हुए जीटी रोड ग्यासपुरा पहुंचते हैं जिससे समय और पेट्रोल दोनों का नुकसान होता है। यदि ग्यासपुरा बिजली दफ्तर मेन सड़क कंप्लीट हो जाती है तो हमें यह नुकसान झेलना नहीं पड़ता।
महादेव नगर निवासी महंगू राम ने ग्यासपुरा बिजली दफ्तर मेन सड़क नहीं बनने से यदि हमको अपने घर से बिजली दफ्तर किसी कार्य से जाना पड़ता है तो हम हाई-फाई केवल सरदार हेंडलूम एम्पोरियम से होते हुए कई गलियों को पार करते हुए सुविधा सेंटर वाले रास्ते से पावरकाम दफ्तर पहुंचते हैं और अपना काम करवाते हैं जोकि यह रास्ता जोखिम भरा हुआ है और इस रास्ते में सड़क निर्माण के लिए गड्ढे खोदे गए हैं और सीवरेज का पानी भरा हुआ है।
यह आधा अधूरा काम काफी दिनों से बीच आधार में लटका हुआ है इस सड़क का निर्माण नगर निगम और प्रशासन की तरफ से जल्द से जल्द पूरा करवा देना चाहिए। समाजसेवी कविता देवी ने कहा कि हम ढंडारी कला में रहते हैं और यदि हमें अपने घर से ग्यासपुरा या शेरपुर को जाना पड़ता है तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है सरकार को और नगर निगम को यह सड़क जल्द से जल्द बनवा देना चाहिए ताकि राहगीरों को यह दिक्कत ना आए।
वही 2 दिन पहले इस साल पर बिजली का तार से करंट आने लगा जिससे इलाके में लोग दहशत में आ गया अभिभावकों का दावा है कि तार को हटा दिया गया है और सभी ठीक हो चुका है। गौरतलब हो कि यह सड़क कई वार्डों को जोड़ती है। वही पार्षद जसपाल सिंह ग्यासपुरा ने कहा कि हम भी इस काम को तेजी से कराने के लिए मेयर व प्रशासन से प्रयासरत है और जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा।
Source: jagran