घरों में क्वांरटाइन हुए कोरोना संक्रमितों की काउंसलिंग के लिए जिला प्रशासन एनजीओ के सहयोग से टीम भेजेगा। एक जरिया एनजीओ के सहयोग से इसके लिए तैयार की गई वेबसाइट www.ekzaria.com को डीसी वरिदर शर्मा और पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने लांच किया। बचत भवन में हुए समारोह में डीसी ने बताया कि वुई डूनोट असेप्ट मनी एंड थिग्स संस्था के सहयोग से इन मरीजों के लिए एक किट भी तैयार करवाई गई है।
इसमें ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, विटामिन सी सहित 18 उत्पाद होंगे। 1700 रुपये की यह किट ऑन डिमांड उपलब्ध करवाई जाएगी। आर्थिक तौर पर कमजोर मरीज को यह किट मुफ्त दी जाएगी। एडीसी नीरु ने बताया कि कोरोना के अधिकतर मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। ऐसे मरीजों को 16 दिन घर पर ही क्वांरटाइन होना होता है। इतना लंबा समय अकेले कमरे में बिताने के दौरान कई मरीज घुटन महसूस करते है। ऐसे मरीजों की मनोविज्ञानक काउंसलिंग प्रशासन द्वारा संस्था के सहयोग से की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए मोबाइल नंबर 78147-18704 और 62845-31852 पर भी संपर्क किया जा सकता है। मीटिग में एक जरिया संस्था के अनमोल क्वात्रा ने कहा कि मेडिकल किट की कीमत केवल उन मरीजों से ली जाएगी जो अपनी इच्छा से देना चाहें। इसके लिए उनके मोबाइल नंबर 78891-68849 पर संपर्क किया जा सकता है।