जालंधर शहर में एक साल में डेटिंग एप से जुड़े ठगी के 19 मामले सामने आए हैं। इसमें लड़कियां वीडियो कॉल करके ‘बेबी कैसे हो’ कहकर शुरुआत करती हैं और लंबी बातचीत के दौरान उनके कपड़े तक उतरवा देती हैं। ऐसे मामलों के शिकार पुलिस और वकील भी हो चुके हैं। साइबर क्राइम के पास 9 मामले पहुंचे हैं। इन मामलों की जांच चल रही है ताकि न्यूड वीडियो बनाकर ठगी करने वाली लड़कियां ट्रेस की जा सकें। ठगी के शिकार लोग 40 से लेकर 65 साल की उम्र के ही हैं।
जांच में डेटिंग एप से शुरू हुई ठगी की कहानी से जुड़े एक शख्स ने कहा कि उसने डेटिंग एप से एक लड़की से बात शुरू की। धीरे-धीरे वो उसकी प्राइवेट लाइफ का हिस्सा बन गई। लड़की ने अपना नंबर देकर वीडियो काॅल शुरू कर दी। सात दिन की दोस्ती में एक-दूसरे से हर बात शेयर करने लगे। लड़की ने नई-नई ड्रेस पहनकर ऐसा फंसाया कि उसने लड़की के कहने पर अपने सारे कपड़े तक उतार दिए। उसे हैरानी तब हुई, जब लड़की ने उसे कहा कि जल्दी से उसके गूगल अकाउंट पर 2500 रुपए भेज दे। कारण पूछने पर पता लगा कि लड़की ने उसकी न्यूड वीडियो बना ली थी।
उसने धमकी दी कि अगर पैसे न दिए तो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगी। यहीं बात खत्म नहीं हुई। इसके बाद उससे 25 हजार रुपए ठगे गए। फिर और पैसे मांगे तो पुलिस में शिकायत कर दी। अमीर घराने से लेकर पढ़ी-लिखी महिलाओं को फोन पर रंगीन बातें करने से लेकर धमकी देने के मामले में साइबर क्राइम के पास पहुंचे हैं। इनमें एक महिला वकील का भी मामला है। ऐसे 67 मामलों की जांच साइबर क्राइम ट्रेस करने वाली पुलिस टीम कर रही है। जांच में पता लगा कि कॉल आने में प्रयुक्त सर्वर चाइना टेलीकॉम का था। ज्यादातर मामले की जांच रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजी गई है, ताकि सरकार अपने स्तर पर जांच करवा कर यह पता करवा कर दे कि कॉल करने वाला कौन था।
साइबर सेल में आ रहीं ऐसी शिकायतें… अमीर घराने के युवक की न्यूड वीडियो बना रुपये 5.25 लाख लिए
शहर के अमीर घराने के युवक की डेटिंग एप के जरिये लड़की ने न्यूड वीडियो बना ली। 35 साल के युवक ने कहा कि डेटिंग एप से उसकी दोस्ती दिल्ली की रहने वाले एक लड़की से हो गई। हफ्ते में ही वीडियो कॉल के दौरान सब पर्सनल हो गया। लड़की ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे गूगल पे पर पहले 5 हजार रुपए फिर 20 हजार रुपए मांगे। इसके बाद लड़की ने 5 लाख रुपए मांग लिए। पैसे न देने पर उसने जालंधर आकर फैमिली सर्किल में बदनाम करने की धमकी दी। हैरानी तब हुई, जब उसने उसे घर का पता तक बता दिया। आखिर दिल्ली जाकर पांच लाख रुपए देकर आया। तब उसका पीछा छोड़ा गया। बदनामी के डर से वह पुलिस के पास नहीं गया।
Source: bhaskar