सेहत विभाग के निर्देशों के बावजूद वीरवार को वैक्सीन की 18 डोज बर्बाद हो गई। सेशन साइट पर दस लाभार्थियों के मौजूद होने पर ही वैक्सीन की वायल खोलने के निर्देश दिए गए थे लेकिन वीरवार को इस अमल होता नहीं दिखा। समराला सिविल अस्पताल में वायल में पांच डोज बच गई जबकि अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में चार डोज बच गईं। सिद्धू अस्पताल में दो और एसपीएस अस्पताल में भी दो डोज वायल में बच गईं। काेराेना के बढ़ते खतरे के बाद भी सेहत विभाग की कार्यशैली पर लाेगाें ने सवाल उठाए हैं। लाेगाें का कहना है कि विभाग ही काेराेना वैक्सीनेश की मुहिम काे गंभीरता से नहीं ले रहा है।
आठ सेशन साइट्स पर हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन लगाई
जिले की आठ सेशन साइट्स पर वीरवार को हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें डीएमसीएच, सीएमसीएच और फोर्टिस अस्पताल में दो-दो टीमें लगाई गई थीं जबकि एसपीएस, सिद्धू अस्पताल, अर्बन कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर जवददी, कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर सुधार और सब डिवीजनल अस्पताल समराला में एक-एक टीम रही। आठ वैक्सीनेशन साइट्स पर कुल 1100 हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था लेकिन 673 वर्करों ने ही टीका लगवाया। 61.18 फीसद लक्ष्य ही पूरा हो पाया।
सेशन साइट्स टीमें
डीएमसीएच 8
सीएमसीएच 3
फोर्टिस अस्पताल 2
ओसवाल अस्पताल 2
एसपीएस अस्पताल 2
सिद्धू अस्पताल दोराहा 1
जिला अस्पताल 2
रायकोट 1
जगराओं 1
सीएचसी जवददी 1
सीएचसी माछीवाड़ा 1
Source: jagran