गांव लाधुका में दो पोतों ने दादा की सेवा करते-करते जाली दस्तखत करवा बैंक खाते से पैसा निकाल लिया। थाना सदर पुलिस ने चाचा सुभाष चंद्र कि शिकायत पर दोनों पोतों दीपक और पवन कुमार के खिलाफ धारा 406, 420, 465, 467, 468, 471 के अधीन पर्चा दर्ज कर लिया है। सुभाष चंद्र के अनुसार तीन चैकों से 16 लाख रुपए निकलवाए गए हैं। इनमें से दो चैक पर जाली साइन हैं। जांच अधिकारी लखविंदर सिंह ने बताया कि अपने बयान में सुभाष चंद्र मंडी लाधुका ने बताया वह और रमेश कुमार सगे भाई हैं।
उनके माता-पिता रामचंद और लक्ष्मी बाई की 2017 में मौत हो चुकी है। मां उसके पास और पिता भाई रमेश चंद्र के पास रहते थे। मौत से पहले सुभाष चंद्र और रमेश चंद्र का आपसी घरेलू हिसाब-किताब, जमीन का बंटवारा और लेन-देन संबंधी पंचायती तौर पर राजीनामा हो गया था। सुभाष चंद्र के अनुसार माता-पिता की मौत के बाद जब उसने पिता रामचंद के बैंक खाते में जमा रकम के बारे में पता किया और रिकॉर्ड निकलवाया तो यह बात सामने आई कि तीन चैकों से 16,31098.54 रुपए निकलवाए जा चुके हैं।
उसने रिकॉर्ड निकलवाने के बाद पिता रामचंद के दस्तखतों के बारे में माहिर वरुन गगनेजा फाजिल्का कनसलटिंग एक्सपर्ट के माध्यम चैक करवाया तो पता चला कि चेक 879305 31098.54 रुपए पर रामचंद के खुद के दस्तखत हैं। इनका मिलान 30-12-2015 तक की मियाद वाले पंचायत नामे पर अन्य गवाहों के सामने हुए असली दस्तखत के साथ हुआ, परंतु चेक नंबर 879702, 879303 पर किए गए दस्तखतों का मिलान उक्त असली दस्तखतों के साथ नहीं हुआ।
दादा रामचंद ने आढ़ती से लेने थे 28 लाख रुपए
रामचंद ने आढ़त आनंद कंपनी जिसका मालिक हंसराज कामरा था, के पास करीब 28 लाख रुपए पेंडिंग रखे थे और एक सांझा बैक खाता पीएनबी में था, जिसमें 16,31,098 रुपए जमा थे। आरोप के मुताबिक दीपक और पवन कुमार ने दादा रामचंद्र की सेवा करते हुए आढ़ती के पास पड़ी रकम खुर्द-बुर्द कर ली और बैंक खाते में जमा रकम को 3 चेक नंबर 879702 पवन कुमार के नाम 8 लाख रुपए, चेक नंबर 879703 दीपक कुमार के नाम 8 लाख रुपए और तीसरा चेक नं. 879305 खुद रामचंद के नाम का 31098.54 भर 16 लाख निकलवा लिए। इस रकम के बारे भतीजों ने चाचा सुभाष चंद्र को जानकारी नहीं दी।
आरोपियों पर केस दर्ज लेकिन गिरफ्तारी नहीं
चाचा का आरोप है कि एक चैक पर सही दस्तखत और दो पर जाली होने से यह साबित होता है कि भतीजों दीपक कुमार और पवन कुमार ने अपने दादा राम चंद को 31098 रुपए के चेक के बारे में बहला फुसला लिया था, जबकि दूसरे चेकों (8लाख / 8लाख) पर राम चंद के दस्तखत नहीं करवाए। जो इनकी तरफ से खुद या किसी अन्य अपने नजदीकी रिश्तेदार मित्र से मिलते-जुलते दस्तखत करके 16 लाख रुपए बैंक से निकलवा कर हड़प कर लिए। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है पर गिरफ्तारी अभी बाकी है।
Source: bhaskar